बाराबंकी-कांवरियों का आना शुरू,मेले में अव्यवस्थाओं का बोलबाला
,रामनगर बाराबंकी।महादेवा फाल्गुनी मेले की तैयारियां तेज हो गई हैं।दुकानदारों का आना शुरू हो गया है।तो बिजली के लिए बल्लिया भी गड़नी प्रारंभ हो गई है।अभी कांवरियों की बहुत भीड़ मेले में नहीं है।लेकिन इक्का-दुक्का लोग आकर जल चढ़ा कर लौट रहे हैं।महादेवा के फाल्गुनी मेले के लिए दूर-दूर से दुकानदार आकर लाई दाना सिंदूर बिंदी ढोलक आदि की दुकानें लगाने का काम प्रारंभ कर दिए हैं। प्रशासन की तरफ