प्रेमिका के चक्कर में गई दिल्ली के व्यापारी की जान
(जी.एन.एस) ता 15 गाजियाबाद दिल्ली के रोहिणी से लापता कारोबारी राहुल सक्सेना का अपहरण कर हत्या करने के मामले का पर्दाफाश कविनगर थाना पुलिस ने कर दिया है। मंगलवार रात साढ़े आठ बजे मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को सदरपुर के जंगलों से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दिल्ली के कारोबारी राहुल सक्सेना की इटिओस कार, चेकबुक, डेबिट-क्रेडिट कार्ड व तीन तमंचे मिले। कविनगर एसएचओ समरजीत ने बताया