बच्चे की मौत से गमजदा परिवार के पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत
(जी.एन.एस) ता. 12 किश्तवाड़ तीन महीने के बच्चे की अचानक मौत से गमजदा परिवार खुद भी मौत की आगोश में समा गया। जम्मू के एसएमजीएस अस्पताल से बच्चे के शव को लेकर संभाग के दूरदराज किश्तवाड़ इलाके में जा रहे परिवार के पांच सदस्य बुधवार सुबह द्रबशाल इलाके में कार के खाई में गिरने से मारे गए। यह हादसा द्रबशाला के पानी नाला में पेश आया। पुलिस ने बताया कि