रामपुर को रावण राज से मुक्ति मिल गई है: मोहसिन रजा
(जी.एन.एस) ता 15 रामपुर निकाय चुनाव की दस्तक होते ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने एक दूसरे पर हमला तेज कर दिया है। इसी संबंध में बुधवार को प्रदेश के वक्फ राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि रामपुर को रावण राज से मुक्ति मिल गई है और अब यहां भी राम राज्य आ रहा है। जिन नताओं ने जनता पर जुल्म और ज्यादति की अब वे परेशान हैं। किसी का नाम