लखनऊ:मुजफ्फरपुर शेल्टर होम प्रकरण नितीश बाबू के सुशासन पर ‘‘काले कलंक’’ के समान – प्रमोद तिवारी
(जीएनएस) लखनऊ। कांगे्रस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने मुजफ्फरपुर आश्रय गृृह (शेल्टर होम) में बच्चियों के साथ हुये दरिन्दगी पूर्ण बलात्कार के प्रकरण में दिल्ली की साकेत कोर्ट द्वारा दिये गये निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि इस प्रकरण के मुख्य अभियुक्त बृृजेश ठाकुर को, जिन्हें पांॅच साथियों सहित जहांॅ ताउम्र जेल की सजा सुनाई है, वहीं 7 अन्य दोषियों को भी उम्रकैद की सजा न्यायालय