सामान्य शहद से 10 गुना महंगा बिकता है इसका शहद
(जी.एन.एस) ता 15 पंतनगर बीते तीन दशक में मंजर बदल गया है। हर घर-आंगन, बाग-बगीचे में फूलों पर भिनभिनाते हुए दिख जाने वाली मधुमक्खियां अब नजर नहीं आतीं। मधुमक्खियों का यूं गुम हो जाना, हमारे लिए शुभ संकेत नहीं है। इस लिहाज से मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने वाली हर खबर हमारे लिए शुभ समाचार से कम नहीं होनी चाहिए। ऐसी ही एक खबर है उत्तराखंड से। पंतनगर विश्वविद्यालय ने