नाइजीरिया में बरसा जिहादियों का कहर, हमले में 5 सुरक्षाकर्मियों की मौत
(जी.एन.एस) ता.13कानो नाइजीरिया के उत्तर पूर्वी बोरनो राज्य में इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े जिहादियों के 3 अलग-अलग हमलों में 2 सैनिकों समेत 5 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक पर सवार जिहादी समूह इस्लामिक स्टेट वेस्ट अफ्रीका (ISWAP) के लड़ाकों ने राज्य की राजधानी मैदुगुरी के पास तुंगुशे गांव में एक सैन्य चौकी पर सोमवार को पहला हमला किया, जिसमें एक सैनिक