तहरीक उल मुजाहिदीन के पूर्व प्रमुख अब्दुल गनी डार की मस्जिद में हत्या
(जी.एन.एस) ता. 14 श्रीनगर तहरीक उल मुजाहिदीन के पूर्व प्रमुख और जमीयत-ए-अहली हदीस नेता शौकत शाह की हत्या मामले के आरोपी अब्दुल गनी डार की मस्जिद में हत्या की सूचना पुलिस को मिली। बडगाम जिले के बीरवाह के रहने वाले अब्दुल गनी डार मैसूमा के जमीयत-ए-अहली हदीस मस्जिद में मृत मिला। डार 1990 में आतंकवादी संगठन तहरीक-उल-मुजाहिदीन का प्रमुख रह चुका है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि दोपहर