18 लाख परिवारों को राहत, डिपुओं में अगले माह से और सस्ती मिलेंगी दालें
(जी.एन.एस) ता. 15 शिमला हिमाचल के साढ़े 18 लाख परिवारों को दिसंबर माह से सरकारी डिपुओं में दालें और सस्ती मिलेंगी। अगले तीन महीनों के लिए डिपुओं में मिलने वाली सात में से पांच दालों के रेट 5 से दस रुपये कम तय हुए हैं। टेंडर के बाद अब राज्य सरकार ने कंपनियों को सप्लाई आर्डर जारी करने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी है। हिमाचल सरकार की ओर