भालू के आतंक से बचने के लिए वन विभाग ने खोजा अनोखा तरीका
(जी.एन.एस) ता. 15 जुम्महार ग्रामीणों को भालू के आतंक से निजात दिलाने के लिए वन विभाग ने अनोखा तरीका खोजा है। जुम्महार क्षेत्र में भालू के आतंक से दहशत में रह रहे लोगों को निजात दिलवाने के लिए वन विभाग ने अब ढोल नगाड़ों का सहारा लेने का फैसला लिया है। विभाग की टीम मादा भालू को गांव से दूर भगाने के लिए बुधवार को जंगल में ग्रामीणों के साथ