किलोई नहर के पास कंकाल मिलने का मामला, इसी युवक ने साथियों संग की थी हत्या
(जी.एन.एस) ता. 15 रोहतक किलोई नहर के पास एक सप्ताह पहले मिले कंकाल मामले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। यह कंकाल किलोई गांव से करीब तीन माह पहले गायब हुए नवीन का था। जिसकी उसी के गांव के संदीप ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। संदीप ने अपने भाई की मौत के बदले नवीन की जान ले ली। रोहतक पुलिस ने तीनों