रायबरेली:सिटी मजिस्ट्रेट ने अस्पतालो में मारा छापा,मिली गड़बड़ी,दी नोटिस
रायबरेली।जिलाधिकारी के निर्देश पर दो दिनों से सिटी मजिस्ट्रेट ने शहर कई नर्सिंगहोमो में छापा मार कर अस्पतालो की व्यवस्थाओं को जांचा जिनमे कई अस्पताल मानकों को पूरा करते नहीं मिले,सिटी मजिस्ट्रेट ने अस्पताल संचालको को नोटिस दी है।जानकारी के अनुसार सिटी मजिस्ट्रेट युगराज सिंह ने शुक्रवार को रतापुर के पास स्थित जेएन नर्सिंग होम,ओमेंस केयर हॉस्पिटल, कानपुर रोड के राना नगर स्थित अर्पण नर्सिंग होम,आरडीए में संचालित स्वास्तिक अल्ट्रासाउंड