बांदा-बस की टक्कर से हाईस्कूल के छात्र की मौत
बांदा। प्राइवेट बस की चपेट में आकर हाईस्कूल के छात्र की मौत हो गई। चालक भाग निकला। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। पैलानी थाना क्षेत्र के पिपरहरी गांव का मोहनचंद्र (17) पुत्र विक्रम शनिवार की शाम प्राइवेट बस में तिंदवारी थाना क्षेत्र के गोशाला गांव गया था। गांव के समीप बस से उतरते समय बस की टक्कर गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरे साथी ने