NSG में भारत दावेदारी को लेकर रूस के संपर्क में, पर रुख में कोई बदलाव नहीं: चीन
(जी.एन.एस) ता.07 पेइचिंग न्यूक्लियर्स सप्लायर्स ग्रुप (NSG) में एंट्री को लेकर भारत की कोशिशों को चीन ने एक बार फिर झटका दिया है। चीन ने मंगलवार को कहा कि वह भारत की NSG सदस्यता को लेकर रूस के साथ संपर्क में जरूर है, पर उसके रुख में ‘कोई बदलाव नहीं’ आया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को कहा था कि भारत चाहता है कि NSG में भारत की