फर्जी इनकम बताकर टैक्स नहीं बचा पाएंगे NRI
(जी.एन.एस) ता. 18 नई दिल्ली ‘स्टेटलैस पर्सन’ पर टैक्स लगाने की सरकार की कवायद कई आप्रवासी भारतीयों (एन.आर.आई) और उसके बीच चूहे-बिल्ली का खेल बन सकती है। इस टैक्स के असर के बारे में लोगों को जैसे-जैसे पता चल रहा है, वैसे-वैसे उनमें यह डर बैठ रहा है कि अगले साल से इंकम टैक्स डिपार्टमैंट एन.आर.आई. से ‘अवास्तविक’ विदेशी आमदनी पर सवाल कर सकता है। लगभग एक दशक से खासतौर