बाराबंकी: साइबर सेल की सक्रियता से बैक खाते से धोखाधड़ी करके निकाले गये लगभग 04 लाख रुपये वापस
बाराबंकी।पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी के समक्ष प्रस्तुत होकर डॉ0 अचल नरायन राय प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष बायो केमिस्ट्री विभाग मेयो मेडिकल कालेज बाराबंकी ने प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरे मोबाइल नम्बर पर लगभग 01.00 बजे काल आयी जिसमें बताया गया कि एजीओ आफिस पटना से बात कर रहा हूं,।आप ने जीवित प्रमाण पत्र बैंक में नही जमा किया जिससे आपका पीपीओ निरस्त हो जायेगा। यदि आज आनलाइन फार्म