सोनभद्र:ब्लाक प्रमुख बबली ने रोड व छठ घाट का किया लोकार्पण
चोपन। स्थानीय ब्लाक के ग्राम पंचायत गोठानी मे बाबा शोभनाथ मन्दिर पर क्षेत्र पंचायत से बने रोड और छठ घाट का गुरुवार को ब्लाक प्रमुख बबली ने लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा की गांवों के विकास मे सड़क व नाली एक अहम हिस्सा होता है। लोगो की मांग और मंदिर की सुंदरता हेतु यहाँ पर रोड और छठ पूजा के समय श्रद्धालुओं की समस्या को देखते हुए छठ घाट