फेसबुक CEO ने अपना पसीना सुखाने के लिए रखी थी टीम
(जी.एन.एस) ता. 21 न्यूयॉर्क फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वह एक अजीब तरह की वजह से चर्चा में आए हैं। हाल में प्रकाशित होने वाली एक किताब में दावा किया गया है कि मार्क जुकरबर्ग ने अपने आर्मपिट (कंधे के नीचे का हिस्सा) का पसीना सुखाने के लिए बाकायदा पूरी टीम रखी थी। टेक्नोलॉजी जर्नलिस्ट स्टीवन लेवी टेक्नोलॉजी मैग्जीन वायर्ड के संपादक हैं। उन्होंने