लखनऊ-स्मार्ट मीटर जांच के लिए उपभोक्ता परिषद ने की ऊर्जामंत्री से मुलाकात
लखनऊ। पूरे प्रदेश में लगभग 40 लाख स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के घर पर लगेंगे। 9 लाख लग भी गए। हजारों स्मार्ट मीटर जो उपभोक्ताअंों के घर लगे हैं उसके भार में कई गुना जंपिंग रिकॉर्ड हुई है। जिस पर पावर कार्पोरेशन ने उच्च स्तरी जांच कमेटी बनाई है। इसकी रिपोर्ट पावर कार्पोरेशन प्रबंधन को मिली। बावजूद दोषियों व मीटर निर्माता कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। न ही एनर्जी