बाराबंकी-पट्टे की जमीन पर आवास निर्माण में रोड़ा न डालें=बीडीओ
रामनगर बाराबंकी। पुरैना में शत प्रतिशत पीएम आवास बनवाने के लिए बीडीओ ने कर्मचारियों के साथ गांव भृमण कर लाभार्थियों से आवास जल्द पूरा करने को कहा। छ आवासों की अपने सामने नीव खुदवाई। जो लोग आवासों को बनवाने में रोड़ा डाल रहे थे उनसे कहा कि पट्टे की जमीन पर आवास निर्माण में रोड़ा न डालें नही तो एफआईआर कर दी जाएगी। अन्य लोगों को घर घर जाकर समझाया