लखनऊ=एस.सी एसटी व ओबीसी सत्ता की मास्टर चाबी अपने हाथों में लें -मायावती
लखनऊ। शनिवार को बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आज यहाँ पार्टी की विशेष आल-इण्डिया बैठक में कहा कि कांग्रेस पार्टी के बाद अब बीजेपी की सरकार में भी एस.सी, एस.टी. व ओ.बी.सी. वर्गों को शिक्षा व सरकारी नौकरियों में मिलने वाली आरक्षण की संवैधानिक व्यवस्था को ’’स्लो डेथ’’ (ैसवू कमंजी) दिये जाने के कारण इस वर्ग के बहुसंख्यक समाज काफी खराब हालात से