कुशीनगर दौरे के दूसरे दिन थाई राजकुमारी ने महापरिनिर्वाण मन्दिर में की पूजा
कुशीनगर। तीन दिवसीय धार्मिक यात्रा पर कुशीनगर आईं थाईलैंड की राजकुमारी चुलाफन (चुलबोर्न क्रोम) ने अपने दौरे के दूसरे दिन शनिवार सुबह भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण मंदिर में दर्शन किया। इस दौरान मंदिर के चारों ओर सुरक्षा का कड़ा घेरा रहा। भंते महेंद्र, भंते नदरतन, पर्यटन अधिकारी प्रान रंजन और थाईलैंड के गणमान्य लोगों ने मंदिर पहुंची राजकुमारी को बुके भेंटकर उनका स्वागत किया। इसके पहले स्तूप प्रवेश द्वार पर