स्पेशल बच्चों के लिए डे आउट का आयोजन करेंगी सनी लियोनी
(जी.एन.एस) ता.23 मुंबई अभिनेत्री सनी लियोनी स्पेशल बच्चों के लिए एक खास डे आउट आयोजित करने वाली हैं। सनी और उनके पति डेनियल वेबर ने हाल ही में जुहू में अपना एक स्कूल ‘किड्ज सोशल हाउस’ खोला है। इस स्कूल में हर उम्र के बच्चों के लिए आर्ट सेंटर होने के साथ ही खेलकूद की सुविधा भी है। सनी ने कहा, स्पेशल बच्चों के लिए डे आउट का आयोजन करने