ला लिगा फुटबाल : मेसी के चार गोल से फिर शीर्ष पर पहुंचा बार्सिलोना
(जी.एन.एस) ता.23 मैड्रिड लियोनेल मेसी के चार गोल की मदद बार्सिलोना ने शनिवार को बड़ी जीत दर्ज करके ला लिगा फुटबाल टूर्नामेंट की अंकतालिका में फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया जबकि रीयाल मैड्रिड को लेवेंटे के हाथों हार का सामना करना पड़ा। मेसी ने 14वें, 37वें, 40वें और 87वें मिनट में गोल किए जिससे बार्सिलोना ने इबार को 5-0 से करारी शिकस्त दी। बार्सिलोना की तरफ से पांचवां