सोनभद्र : बर्न यूनिट का नहीं हुआ संचालन, परेशानी
सोनभद्र : लाखों रुपये खर्च कर निर्मित प्लास्टिक एवं बर्न यूनिट का संचालन न होने से लोगों को तमाम दुश्वारियों का सामना करना पड़ा रहा है। बर्न के रोगियों को सीटी स्कैन कक्ष के बगल वाले वार्ड में रखे जाने से दुर्गंध से पैरा मेडिकल स्टाफ व आने वाले रोगियों का जीना दुश्वार हो जा रहा है। इसके बावजूद प्लास्टिक व बर्न यूनिट अस्पताल को रोगियों के लिए नहीं खोला