लखनऊ:प्रदेश पुलिस ने अमेरिकी राष्ट्रपति के सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए
(जीएनएस) लखनऊ। डीजीपी एचसी अवस्थी ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के 24 फरवरी को प्रस्तावित आगरा दौरे पर उनके स्वागत व सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा के पूरे क्षेत्र को पांच जोन व 15 सेक्टरों में बांटकर पुलिस के जवानों और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि अति विशिष्ट अतिथि डोनाल्ड ट्रम्प को त्रुटि रहित और अचूक सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।