हाजिर मांग के कारण बिनौलातेल खली वायदा कीमतों में तेजी
(जी.एन.एस) ता. 25 नई दिल्ली मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को बिनौलातेल खली की कीमत 21 रुपये की तेजी के साथ 1,624 रुपये प्रति क्विन्टल हो गयी। एनसीडीईएक्स में बिनौलातेल खली के मार्च माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 21 रुपये अथवा 1.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,631 रुपये प्रति क्विन्टल हो गयी जिसमें 89,630 लॉट