पंकज आडवाणी ने विश्व बिलियर्डस चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक
(जी.एन.एस) ता. 16 भारत के 17 बार के विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी ने आइबीएसएफ विश्व बिलियर्डस चैंपियनशिप के लांग अप फॉर्मेट में कांस्य पदक जीता। सेमीफाइनल में इंग्लैंड के माइक रसेल ने पंकज को शिकस्त दी। रसेल 1250 अंक लेकर अडवाणी से आगे निकले। पंकज आडवाणी ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन बाद में रसेल ने वापसी की और 551 के ब्रेक लगाए। जो अब तक टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ भी