साइना नेहवाल और एचएस प्रणय चाइना ओपन से बाहर
(जी.एन.एस) ता. 16 ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल और राष्ट्रीय चैम्पियन एचएस प्रणय चाइना ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन के दूसरे दौर में सीधे गेम में हारकर बाहर हो गए. साइना को जापान की पांचवीं वरीयता प्राप्त अकाने यामागुची ने 21-18, 21-11 से हराया, वहीं दुनिया के 11वें रैकिंग वाले प्रणय को हांगकांग के 53वीं रैंकिंग वाले चियुक यिउ ली के हाथों 21-19, 21-17 से उलटफेर का शिकार हो गए.