अश्विनी-सिक्की की जोड़ी ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप से बाहर
(जी.एन.एस) ता. 13 बर्मिंघम अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय महिला युगल जोड़ी लगातार गेम में हारने से ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप से बाहर हो गई। विश्व में 29वें नंबर की अश्विनी और सिक्की को जापान की मिसाकी मात्सुतोमो और अयाका तकाहाशी की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से 13-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा। खेला गया यह मैच 38 मिनट तक चला। अश्विनी और सिक्की की