कोरोना मुंबई की अलाना हाउस में बंद हुई नमाज
(जी.एन.एस) ता. 13 मुंबई कोरोना वायरस के खौफ इस कदर हावी हो रहा है कि मुंबई के कोलाबा के अलाना हाउस में नमाज को बंद कर दिया गया। अलाना हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जब तक वायरस का असर पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता यहां नमाज बंद रहेगी। काला घोड़ा इलाके में शेयर बाजार और विश्वविद्यालय के पास स्थित अलाना हाउस में