सोनभद्र-जर्जर उपकरण से 24 गांवों में अंधेरा
बीजपुर (सोनभद्र) : नधिरा सबस्टेशन से बखरीहवा फीडर को जाने वाली बिजली 24 घंटे से ठप है। ग्राम पिडारी, लीलादेवा, धरतीडाड़, पिपरहर, अंजानी सहित आधा दर्जन स्थानों पर तार और क्रास मेंबर टूट कर गिर गए हैं। 11 हजार पारेषण लाइन में आयी खराबी के कारण बखरीहवा फीडर के दो दर्जन गांवों को दी जाने वाली बिजली गुरुवार की दोपहर से ठप है। गौरतलब हो कि प्राकृतिक प्रकोप, ओलावृष्टि, आंधी-पानी