बहू ने 100 वर्षीय सास की अर्थी को कांधा देकर उनकी अंतिम इच्छा पूरी की
(जी.एन.एस) ता. 14 सूरत अडाजण में बहू ने सास की अर्थी को कांधा दिया। गंगेश्वर महादेव मंदिर के पीछे शिवाजी कॉम्प्लेक्स के नजदीक स्थित अर्चन अपार्टमेंट में रहने वाली मीनाक्षी बेन बलवंत भाई मिस्त्री फाइनेंशियल एडवाइडर हैं। उनके पति डॉ. बलवंतभाई की 100 वर्षीय मां धनकुंवर बेन का देहांत 6 मार्च को हो गया। मीनाक्षी ने कहा कि उनकी सास उनके बहुत करीब थीं। देवर अश्विन के साथ उन्होंने भी