बांदा:पांच लाख के शौचालयों पर लटक रहे ताले
(जीएनएस) बांदा। रेलवे स्टेशन पर बने दो सार्वजनिक शौचालयों में ताले लटक रहे हैं। यात्रियों को लघुशंका आदि के लिए भटकना पड़ रहा है। महिला यात्री ज्यादा प्रभावित हैं। दोनों शौचालयों का हाल ही में 5 लाख रुपये की लागत से जीर्णोद्धार किया गया है। रेलवे स्टेशन पर रोजाना 15 हजार से अधिक यात्रियों का आवागमन होता है। प्लेटफार्म नंबर-एक और बाहर परिसर में 5-5 सीटर सार्वजनिक शौचालय बने हैं।