कोरोना के चलते सेंसेक्स 581 और निफ्टी 199 अंक गिरकर बंद हुआ
(जी.एन.एस) ता. 19मुंबईकोरोना वायरस के बढ़ते आतंक के बीच शेयर बाजार का हाल गुरुवार को भी खस्ता रहा। अमेरिकी शेयर बाजारों में बुधवार को भारी गिरावट का असर गुरुवार को भारतीय स्टॉक मार्केट में देखने को मिला। दिन भर के उथल-पुथल के बाद शेयर बाजार एक और गिरावट के साथ गुरुवार को बंद हो गया। सेंसेक्स 581.28 अंक गिरकर 28,288 पर और निफ्टी 199 अंक टूटकर 8,269 पर बंद हुआ।