नवाबी शहर लखनऊ की फिजाओं में जहर घोल रहे हैं ये…
(जी.एन.एस) ता 17 लखनऊ करीब बीस लाख वाहन रोजाना लखनऊ की सड़कों पर दौड़ रहे हैं। इनमें डीजल से चलने वाले वाहन भी हैं, जो राजधानी की हवा को लगातार जहरीली बना रहे हैं। विकास के नाम पर पेड़ों की कटान और शहर में चौतरफा अधाधुंध निर्माण और कूड़े निस्तारण को लेकर सरकारी महकमों की उदासीनता भी प्रदूषण को खतरनाक स्तर पर लेकर आ गयी है। एअर क्वालिटी इंडेक्स में