अब प्राइवेट लैब्स भी कर सकेंगी कोरोना वायरस का टेस्ट, अधिकतम शुल्क 4,500 रुपये
(जी.एन.एस.) नई दिल्ही. दि.22 दिशा-निर्देशों में सैंपल जुटाने के दौरान बेहद एहतियात बरते जाने की सलाह दी गई है. आईसीएमआर ने कहा है कि मरीजों के सैंपल लेते वक्त बायोसेफ्टी और बायोसिक्योरिटी का पूरा ख्याल किया जाना चाहिए. इसके लिए COVID-19 के मरीजों के लिए अलग से सैंपल कलेक्शन सेंटर बनाए जाने की बात कही गई है. अधिकतम शुल्क 4,500 रुपये से ज्यादा नहीं हो सकताNABL मान्यता प्राप्त निजी प्रयोगशालाओं