जैन मुनि बन गया गुजरात टॉपर, 17 साल की उम्र में छोड़ी दुनियादारी, अपनाया सादा जीवन
(जी.एन.एस) ता.08 गुजरात 12वीं बोर्ड में टॉप करने वाले वार्शिल शाह आखिरकार जैन भिक्षु बन गए हैं। उन्होंने 8 जून को जैन भिक्षु बनने की प्रक्रिया पूरी की। अब वे सादा जीवन बिताएंगे। शुद्ध शाकाहारी भोजन और निर्मल वाणी उनके जीवन का आधार होगी। गौरतलब है कि वार्शिल शाह ने गुजरात 12वीं बोर्ड में 99।9 पर्सेंटाइल हासिल किए थे। लोग सोच रहे थे कि ये होनहार अब IAS बनेगा या