कोरोना वायरस: US मे एक दिन में 540 की मौत, न्यूयॉर्क पहुंचा 1,000 बेड वाला नेवी शिप
(जी.एन.एस.) ता. 31न्यूयॉर्ककोरोना वायरस के आगे सुपरपावर अमेरिका बेहद पस्त नजर आ रहा है। यहां सोमवार को एक दिन में 540 लोगों की मौत हो गई जो अब तक की सबसे ज्यादा संख्या रही। इस बीच सबसे बुरे हालात से गुजर रहे न्यूयॉर्क में नेवी का 1000 बेड वाला शिप भी पहुंच गया जिसका गवर्नर ऐंड्रू काओमो ने स्वागत किया। अमेरिका में अब तक कोरोना के कारण मरने वालों की