शाहजहांपुर- निगोही थानाध्यक्ष ने किया कन्यादान
मुबारक अली जीएनएसशाहजहांपुर थाना निगोही ग्राम हमजापुर निवासी रामकुमार वर्मा पुत्र जागेश्वर दयाल वर्मा कि कुछ समय पहले मृत्यु हो गई उनके परिवार में पत्नी धनवती व पांच बच्चे थे मृत्यु हो जाने के बाद पत्नी धनवती के आगे बड़ी मुसीबत पैदा हो गई कैसे बच्चों का गुजारा किया जाए ऐसे में परिवार और गांव वालों ने सोचा धनवती के देवर प्रदीप कुमार से शादी करा दी जाए शादी का समय होली