बाराबंकी- लॉक डाउन के दिशा निर्देश देने के लिए खंभों में पुलिस ने लगवाये लाउडस्पीकर
रामनगर बाराबंकी। कस्बे में लाक डाउन का शत-प्रतिशत पालन कराने के लिए कई स्थानों पर लाउडस्पीकर बिजली के खंभों पर पुलिस द्व।रा लगवाए गए है।और थाने से अनाउंसमेंट किया जा रहा है। यही नहीं जिले से प्रसारित होने वाले संदेशों को आम जनता को इन्हीं लाउडस्पीकरओ द्वारा सुनाया जा रहा है।थाना प्रभारी संजय मौर्या ने बताया कि कस्बे में 1 दर्जन से अधिक स्थानों पर लाउडस्पीकर लगवा दिए गए हैं।लाउडस्पीकरओं