लॉकडाउन: उत्तराखंड में ड्रोन से चप्पे-चप्पे पर निगरानी रख रही पुलिस, लोग अपने घरों में कैद
(जी.एन.एस.) ता. 05देहरादूनकोरोना वायरस महामारी को लेकर उत्तराखंड में लॉकडाउन को पूरी तरह से प्रभावी बनाने के लिए पुलिस चौकस है। पुलिस लगभग सभी जिलों में ड्रोन से निगरानी कर रही है। वहीं देहरादून में पुलिस ने 47 इलाकों में ड्रोन कैमरे लगाए हैं जो सभी जगह निगरानी करेंगे। पुलिस ने आईटीडीए की ड्रोन टीम की मदद से लालपुल, संजय कालोनी, नई बस्ती, चमनपुरी, ट्रांसपोर्ट नगर, पित्थूवाला, मेहुवाला, आईएसबीटी, आजाद