बाराबंकी:भट्ठों पर काम कर रहे बाहरी मजदूरों को राहत देने की मांग
।।रामनगर बाराबंकी ।भट्ठों पर काम कर रहे मजदूरों को किसी प्रकार की कोई सहायता सरकार द्वारा नहीं दी गई है जिससे वह परेशान हैं। उन्हें सहायता देने की भट्ठा मालिकों ने मांग की है। रामनगर तहसील क्षेत्र में दर्ज़नों भट्ठे संचालित हैं जहां पर उड़ीसा, झारखंड के मजदूर ईटों की पथाई करते हैं। भट्ठा मालिक सभी मजदूरों को उनके प्रांत में मजदूर भेजने की ठेकेदारी कर रहे ठेकेदारों से लेते हैं