जालौन: कालपी के यमुना नदी में कूदे 20 वर्षीय युवक का शव 45 घन्टे बाद बरामद
——-युवक का शव मिलते ही मुहल्लें में पसरा मातम का माहौलजीएनएस संवाददाता जालौन। जिले के कालपी कोतवाली क्षेत्र के मुहल्लां हरीगंज निवासी 20 वर्षीय युवक द्वार दो दिन पूर्व यमुना नदी में छलांग लगाने के बाद 45 घन्टे बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय उरई भेज दिया।युवक का शव मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया।* मालूम