सोनभद्र: 529 मशीनों से 637 ग्राम पंचायत होंगी सैनिटाइजिग
सोनभद्र : जिले से सटे मीरजापुर और पास के ही वाराणसी में कोरोना के केस मिलने से यहां का भी प्रशासनिक अमला सतर्क है। किसी गांव में यह संक्रमण न फैलने पाए इसके लिए हर गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है। जिलाधिकारी एस राजलिगम के निर्देश पर 637 ग्राम पंचायतों के लिए फिलहाल 529 स्प्रे मशीन लगायी गई है। शीघ्र ही इसकी संख्या बढ़ायी जाएगी। छिड़काव में कहीं किसी