लखनऊ: क्षेत्र में कोई भूखा न सोने पाए-मुकेशनन्द
लखनऊ।करोना से राष्ट्र संकट में डिप्टी जनरल मैनेजर आसिफ सिद्दीकी साहब ने इसरो परिवार सुभाष डोन्डिया सीआई एसएफ के डिप्टी कमांडेंट विप्लव आजाद,इंस्पेक्टर अशोक कुमार नेगी अपने जवानों के साथ अमर शहीद शशांक कुमार सिंह शिवपुरी कालोनी में उन सेंकड़ों लोगों को आटा,चावल,दाल,आलू,प्याज वितरण किया।जिनको अभी तक कोई भी मदत नहीं मिल पायी थी।अनारा देवी शहीद सम्मान संस्थान के अध्यक्ष ओज कवि मुकेशानंद का कहना है इसरो परिवार व सीआई