लखनऊ:एसडीएम ने कुछ लोगों में राशन वितरण कर किया खानापूर्ति
लखनऊ।गरीबों में राशन किट बांटने के नाम पर प्रशासन कर रहा खानापूर्ति,सोमवार को करीब 1:45 बजे काकोरी विकास खण्ड मुख्यालय के पास सीएचसी गेट पर सदर एसडीएम द्वारा कुछ लोगों को बुलाकर राशन किट का गरीबों को वितरण किया जा रहा था।एसडीएम ने पांच लोगों को राशन देकर फोटो खिंचाई और गाड़ी में बैठकर चल दिये।शेष चार गरीब ग्रामीण वहीं पर राशन के लिए गिड़गड़ाते रहे।पर उनकी एक न सुनी,क्या