समाजसेवी ने भूखो को राहत सामग्री वितरण किया
कोरोना वायरस का कहर जारी है।इस समय इस महामारी के कारण घरों में लोग कैद है। रोजाना काम करने वालो के लिए इस समय मुशीबतों का पहाड़ टूट रहा है। लोग भूख से परेशान है,फिर चाहे ग्रमीण इलाका हो या शहर सभी जगह यह परेशानी है। रमाशंकर दुवेदी एक समाजसेवी है को पता चला कि अंधर पुरवा, भँमरी, भगवानपुर,पंडित खेड़ा, रामपुर,विधूना तहसील इकौना जनपद श्रावस्ती के इन गांवों के लोग