उत्तराखंड में हल्की बारिश का दौर शुरू, चोटियों में हिमपात
(जी.एन.एस) ता 18 देहरादून उत्तराखंड में मौसम करवट बदल ली। उच्च हिमालय में बर्फबारी तो देहरादून सहित कई स्थानों पर सुबह से हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया। इससे मैदानी इलाकों में भी पारा लुढ़कने लगा है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में हिमपात हुआ। बर्फ गिरने के कारण केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों पर भी ब्रेक लगा रहा। मौसम में आए बदलाव का असर तापमान पर भी पड़ा है।