लखनऊ:गेहूं की फसल तथा सब्जियों का भारी नुकसान-अजय कुमार लल्लू’
लखनऊ 19 अप्रैल। किसानों पर कोरोना वायरस के कहर के साथ साथ बेमौसम भारी बारिश की दोहरी मार पड़ रही है। तेज बारिश और ओलावृष्टि से प्रदेश के किसानों की फसलें तहस-नहस हो गई हैं। पूर्वांचल में बनारस, कुशीनगर आजमगढ़, चन्दौली, जौनपुर भदोही तथा पश्चिम के शामली, कैराना आदि जिले ज्यादा प्रभावित हुये है। इन दिनों गेंहू की कटाई चल रही है, बेमौसम बारिश का असर गेंहू की गुणवत्ता